Bank of Baroda Internet banking new user Registration – Step by Step
Bank of Baroda internet banking new user registration – Online
बैंक ऑफ बड़ौदा नेट बैंकिंग कैसे इस्तेमाल करते हैं ?
इस पोस्ट में हम आपको Bank of Baroda की internet banking में First Time Login (Registration) करने के बारे में बताएँगे|
इसके लिए बस आपके पास –
- User ID
- Logon ID
- Transaction Password
होना चाहिए |
Bank of Baroda net banking enrollment process
बैंक ऑफ बड़ौदा इन्टरनेट बैंकिंग के लिए कैसे apply करें ?
How to get user id for bank of baroda internet banking
- Bank of Baroda में internet banking का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक में एक form भरना पड़ता है|
उस form में आपको अपने मनपसंद की 3 User ID भरनी होती है|
- उन तीनों में से जो भी User ID available होता है वो आपको आपके ईमेल या मोबाइल नंबर द्वारा मिल जाता है |
Logon ID और Transaction Password आपको बैंक द्वारा कुछ दिनों बाद मिल जाता है |
- बैंक द्वारा जारी Logon ID और Transaction Password सिर्फ पहली बार रजिस्ट्रेशन करने के काम में ही आता है, जिसके बाद आपको अपना मनपसंद Logon ID और Transaction Password बनाना होता है |
Bank of Baroda internet banking online application form
ऊपर आपको bank of Baroda internet banking form का image दिख रहा होगा| यह form आपको बैंक द्वारा मिलता है |
इसे भरकर Internet banking के लिए apply कर सकते हैं |
Bank of Baroda internet banking new user registration
बैंक ऑफ बड़ौदा internet banking में ऑनलाइन कैसे रजिस्ट्रेशन करते हैं ?
Steps for Bank of Baroda internet banking login first time:
How to get user id for bank of baroda internet banking
Step 2. अब आपके सामने एक नया Tab खुलेगा जिसमें आपको बैंक द्वारा दी गई User ID को डालना होगा और Enter Button पर Click करना होगा |
Step 3. इसके बाद आपको Bank द्वारा दिया गया Sign On Password डालना होगा और Enter Button पर Click करना होगा |
Step 4. अब इसके बाद आपको अगले Page में Enroll Now Button पर Click करना होगा और BOB की Internet Banking में Enroll करना होगा |
- 1.) Enter Personal Message – इसमें आपको अपना Personal Message डालना जो की आपको बाद में BOB की Internet Banking में Login करने के बाद दिखेगा |
- 2.) Set Security Questions – इसमें आपको 16 Questions में से 5 Questions को Mark करके उनके Answers डालने होंगे |
- 3.) Set Passwords - इसमें आपको कुछ Passwords डालने होंगे और फिर Submit Button पर Click करना होगा |
- b.) New Sign On Password - इसमें आपको नया Sign On Password Create करके डालना होगा |
- c.) Confirm Sign On Password - इसमें आपको अपने New Created Sign On Password को डालना होगा |
- d.) Existing Transaction Password - इसमें आपको अपना Existing Transaction Password डालना होगा |
Step 6. अगले Page में आपको Existing Transaction Password को Change करना होगा और फिर Submit Button पर Click करना होगा |
कंप्यूटर, इन्टरनेट, Tech ज्ञान के लिए हमें Facebook पर LIKE करना न भूलें ।
नीचे दिए गए बटनों द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को पोस्ट share करें |
Related Posts
-
How to transfer money from Bank of Baroda net banking
How to transfer money from Bank of Baroda net banking बैंक ऑफ बड़ौदा इन्टरनेट -
How to know if my gmail account is hacked? Secure Your Gmail Account
How to know if my gmail account is hacked or not? Gmail email भेजने के