RD(Recurring Deposit) क्या है ?
RD(Recurring Deposit) क्या है ?
Recurring Deposit (RD) बचत का लोकप्रिय तरीका है. इसे फिक्स्ड डिपॉजिट और लंबी अवधि की डाकघर स्कीमों का अच्छा विकल्प मानते हैं. Recurring Deposit (RD) में किसी को निश्चित अवधि के लिए हर महीने एक तय राशि जमा करनी पड़ती है. अवधि खत्म होने पर मैच्योरिटी की राशि व्यक्ति को वापस दी जाती है. इसमें निवेश की मूल राशि और उस पर कमाया गया ब्याज शामिल होता है. इस तरह के भी Recurring Deposit (RD) हैं जिनमें अलग-अलग राशि जमा की जा सकती है. लेकिन, ज्यादातर मामलों में हर महीने एक निश्चित राशि जमा की जाती है.
Recurring Deposit (RD) एक ऐसी बचत होती है जिसके माध्यम से हम बैंक या पोस्ट ऑफिस में जितना पैसा जमा करेंगे हमें उस पर एक निश्चित ब्याज दर से निश्चित समय पर मिलता है .इस RD खाते को आप कहीं भी खुलवा सकते है परन्तु पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जाय तो काफी बेहतर होता है. क्योकि पोस्ट ऑफिस में बैंको की तुलना में अधिक ब्याज दर मिलता है. सरकार के द्वारा हाल ही में छोटी छोटी बचत योजनाओं पर पर ब्याज घटाने का फैसला लिया गया है लेकिन इससे इस पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा , पहले Recurring Deposit (RD)पर आपको 7.30 फीसदी के दर पर ब्याज मिलता था जो की अब 7.20 फीसदी मिलेगा .
RD एक पैसे जमा करने की योजना है जिसमे आप Bank और Post ओ|Office में आप हर महीने एक निश्चित Amount जमा करवा सकते हैं और Bank आपको इस पर निश्चित दर से ब्याज देता है. कुछ Bank दस साल तक का RD जमा भी करने देते हैं. यदि आप नौकरी पेशा हैं तो आप अपने Salery Account के साथ RD खाता खोल सकते हैं. वहीं यदि आप Saving के लिए अलग खाता Maintain करते हैं, तो आप 3,6,9 या 12 महीने या उससे अधिक समय के लिए RD शुरू कर सकते हैं. Saving Account के साथ RD खोलने पर आपको हर महीने पैसा जमा करने की जरूरत नहीं होती. आपके Account से Automatic पैसा कट जाता है.
अवधि खत्म होने पर मैच्योरिटी की रकम व्यक्ति को वापस दी जाती है. इसमें निवेश की मूल रकम और उस पर कमाया गया ब्याज शामिल होता है. इस तरह के भी रेकरिंग डिपॉजिट हैं जिनमें अलग-अलग राशि जमा की जा सकती है. लेकिन, ज्यादातर मामलों में हर महीने एक निश्चित राशि जमा की जाती है.
अगर आप SBI में RD अकाउंट खोलना चाहते है तो आओ howtohindi.in वेबसाइट पर जाये.
Recurring Deposit (RD) की अवधि -
Recurring Deposit (RD) को आप कम से कम 6 months or ज्यादा से ज्यादा 10 साल क लिए कर सकते है.आप इसमें 100 रुपया से लेकर जितने आप करना चाहते है कर सकते है.
Recurring Deposit (RD) में आप कम से कम 1 साल और अधिक से अधिक 10 साल तक के लिए खाता खोल सकते हैं. अगर आपको 1 साल के अंदर ही पैसे की जरुरत है तो आपको 1 साल का ही खाता खुलवाना होगा क्योंकि बीच में आप खाते से पैसे नहीं निकाल सकते हैं. तो वहीं कुछ बैंक 6 महीने तो कुछ 12 महीने के लिए भी खाता खोलने की सुविधा देते हैं.
Online RD Account खोलने का फायदा -
आप RD Account Online भी खोल सकते है. आप Recurring Deposit (RD) जमा खाता Online Internet पर खोल सकते हैं इसके लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है. इसके अलावा खाता खोलने के लिए केवायसी डाक्यूमेंट्स, पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज की फोटो की जरुरत फॉर्म भरते समय होगी.
Recurring Deposit (RD) की ब्याज दर -
RD की ब्याज दर Saving Account की ब्याज दर से ज्यादा होती है.Normally इसकी ब्याज दर 6% से लेकर 9% तक के बीच में होती है. Recurring Deposit (RD) की ब्याज दर अवधि के साथ बदलती रहती है इसीलिए जब आप लोग RD करवाए तो इस बात पर ध्यान दीजियेगा की किस time की ब्याज दर ज्यादा है. वैसे ज्यादातर RD की ब्याज दर FD(Fix Deposit) की ब्याज दर के बराबर ही होती है.