खुशखबरीः अब फ्री में चलाईये WhatsApp, नहीं लगेगा कोई वार्षिक शुल्क
Whatsapp becomes FREE Drops Annual Subscription Fee
व्हाट्सएप यूजर्स के लिये कंपनी एक और नई खुशखबरी लेकर आई है। दरअसल, कंपनी ने फैसला किया है कि अब यूजर्स से लिया जाने वाला सालाना सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं लिया जाएगा। अब तक कुछ देशों में व्हाट्सएप का उपयोग करने के लिये सालाना 0.99 डॉलर देना होते थे।
व्हाट्सएप के फाउंडर जैन कूम ने एक कॉन्फ्रेंस में कहा- इस शुल्क से कोई खास फायदा नहीं है, इसलिए उन्होंने इसे खत्म करने का फैसला किया है। कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग में कहा गया है, ‘कई व्हाट्सएप यूजर्स के पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड नहीं होते और उन्हें इस बात का डर रहता है कि एक साल के बाद व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा।’ कंपनी ने सभी वर्जन से यह शुल्क हटाने का फैसला लिया है।
कंपनी ने इसके बारे में जानकारी देने के साथ यह भी बताया कि दुनिया भर में व्हाट्सऐप के यूजर्स की संख्या 100 करोड़ पार कर चुकी है । सितंबर 2015 में ही व्हाट्सऐप के यूजर्स की संख्या 90 करोड़ पार कर चुकी थी ।
WhatsApp Tips And Tricks & Whatsapp Tutorial in Hindi (2016)
FREE में प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें – WATCH VIDEO
” Sharing is Caring.” पसंद आये तो नीचे दिए गए बटनों द्वारा अपनों दोस्तों को जरुर शेयर करें